Filmy Jack

Bollywood Update Movie Review Bollywood News Gossips TV Update All Bollywood Update Opps Moment Latest Hindi Movie Bollywood News Filmy Halchal Latest Bollywood Picture B-Town News

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

Latest Trailer:Sunny Leone Movie Beiimaan Love Trailer Release

Sunny Leone
हालांकि बेईमान लव का ट्रेलर एक बार रिलीज़ हो चुका है लेकिन फिल्म में सनी लियोन हों और ट्रेलर फीका रह जाए, ऐसा बॉलीवुड कैसे कर सकता है। तो फिल्म का नया ब्रांड न्यू ट्रेलर निकाला गया है। जहां रजनीश दुग्गल और सनी लियोन के कुछ और सेक्स सीन डाले गए हैं। ट्रेलर में वो सब कुछ है जो सनी लियोन की फिल्म में होना चाहिए। इसलिए क्लिक करने से पहले आजू बाजू वालों का ख्याल रख लें, लैपटॉप/मोबाईल का वॉल्यूम धीमा कर दें, वरना आगे जो होगा वो हमारी ज़िम्मेदारी नहीं है।फिल्म में सनी लियोन के साथ रजनीश दुग्गल मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। जबकि सरप्राइज यह है कि फिल्म में सनी लियोन के पति डैनियल वेबर भी दिखेंगे। सनी फिल्म में भी उनकी पत्नी बनी हैं।

बहरहाल अगर फिल्म की बात की जाए तो ये एक डार्क लव स्टोरी है, जहां प्यार की बईमानियों को सामने लाने का ज़िम्मा लिया है सनी लियोन। फिल्म की कहानी एक आजाद ख्याल लेकिन मजबूत औरत के इर्द गिर्द घूमती है, जो रिलेशनशिप के फंदों में उलझी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें