Filmy Jack

Bollywood Update Movie Review Bollywood News Gossips TV Update All Bollywood Update Opps Moment Latest Hindi Movie Bollywood News Filmy Halchal Latest Bollywood Picture B-Town News

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

अरिजीत बोले, सलमान से एक बार माफ़ी मांग ली, बार बार नहीं मांगूंगा

Salman‘सुल्तान’ में ‘जग घुमेया’ गीत शामिल न किए जाने से दुखी अरिजीत सिंह ने साफ किया है कि वे अब इस विवाद में और नहीं उलझना चाहते। अरिजीत कॅरिअर में आगे बढ़ना चाहते हैं और जल्द ही एक रियलिटी शो को जज करने जा रहे हैं।
एक इंटरव्यू में अरिजीत ने कहा कि मैं सभी एक्टर्स - खासकर सलमान खान का प्रशंसक हूं। अगर कुछ हुआ भी तो मैंने माफी मांग ली। इस स्थिति से उबरने के लिए मैं और ज्यादा कर भी क्या सकता हूं? मैंने सॉरी कहा, पर इसका मतलब नहीं कि उस बात को खींचते ही चले जाओ। मैंने उनकी फिल्म में गाना नहीं गाया पर इससे हमारे बीच डिफरेंस नहीं पैदा होता। मैं समझ रहा हूं कि वे नाराज़ हैं और ये स्वाभाविक है। मैंने काफी कोशिश की, ताकि सलमान ये बात जान सकें - मैंने कभी उनका अपमान नहीं किया है। पर इसका यह अर्थ नहीं कि सतर्क हो जाऊं और हर वक्त माफी मांगता रहूं। एक बार माफी मांग ली और अब मेरी ओर से अध्याय बंद हो चुका है। मैं विवाद से आगे बढ़ चुका हूं।’अरिजीत को राहत फतेह अली खान से भी कोई शिकायत नहीं है। बता दें कि अरिजीत का गीत "सुल्तान’ में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह पर ‘राहत वर्जन’ फिल्म का हिस्सा बना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें