Filmy Jack

Bollywood Update Movie Review Bollywood News Gossips TV Update All Bollywood Update Opps Moment Latest Hindi Movie Bollywood News Filmy Halchal Latest Bollywood Picture B-Town News

सोमवार, 29 अगस्त 2016

सलमान ने लांच किया अपना नया गेम

New Game Being Humanजैसा की आप सभी जानते हे की बॉलीवुड में हर वक्त कुछ न कुछ नया होता ही रहता हे ,लेकिन अब क्या हुआ ,चलिए हैं आपको बताते हे की चुलबुल पांडेय जी हाँ वही दबंग वाले चुलबुल पांडेय अब आपके उंगलियो पर काम करेगे लेकिन कैसे क्यकि सलमान खान ने अपना  नया  गेम बीइंग ह्यूमन  लांच क्र दिया हे , सलमान ने वीडियो में बताया की  मैं आपको अपनी एक्शन गेम के बारे में बताता हूं। कि इस धरती पर हर किसी के जैसे सात लोग होते हैं। हमें सात के बारे में तो पता नहीं, लेकिन हमें  उन में से तीन मिले हैं। उनकी जिंदगियां काफी अलग हैं, लेकिन उनके जीवन का उद्देश्य बिलकुल एक जैसा है।सलमान ने कहा, आईए हम चुलबुल पांडे (पहले किरदार) से मिलते हैं। जो की एक सुपर हीरो की तरह दीखता हे उसका उद्देश्य दुनिया से अन्याय को खत्म करना है। टाइगर (दूसरा किरदार) का उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है। प्रेम (तीसरे किरदार) का उद्देश्य सारी गंदगी का सफाया करना है।सलमान पर आधारित गेम के तीनों किरदार सलमान के ऑन स्क्रीन अवतारों से प्रेरित हैं। यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस प्रयोगकर्ताओं दोनों के लिए उपलब्ध है।
तो चलिए खेलने के लिए आप भी हो जाइये तैयार क्योकि आरहा हे चुलबुल पांडेय आपके मोबाइल पर,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें