साल 2016 खत्म होने में सिर्फ 4 महीने बचे हैं। लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस बेहतरीन फिल्मों का इंतजार कर रही है। कोई शक नहीं कि फिल्मों के मामले में यह साल 2016 कुछ खास नहीं रहा। एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिरी हैं। ताजा उदाहरण मोहनजोदड़ो का लिया जा सकता है। और ये साल अक्षय कुमार के लिए कुछ जड़ ही लकी रहा वहीं, इस साल की कुछ फिल्मों को देखा जाए तो केवल चार फिल्में ही सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आ पायी है। or जिसमें से दो अक्षय कुमार की फिल्म है। जबकि शारुख खान की फैन,ऋतिक की मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धोखा दे दिया। जो भौत निराशाजनक बात हैं इस साल अगस्त के महीने में अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, टाईगर श्राफ जैसे स्टार्स की फिल्म रिलीज हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस को इसका कुछ jada फायदा नहीं मिल पाया। वो तो आप जानते हैं की रूस्तम को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है। यहां तक की ऋतिक की मोहनजोदड़ो भी कमाई के लिए तरस गई।
और अक्षय कुमार के लिए ये साल जैसे कामयाबी का तोहफा लेकर आया ,खेर चलिए अब हमारे अक्की बाबु हैं भी तो कुछ जड़ लकी ,बस हम तो इतना ही कहेगे की अक्षय ऐसे ही हिट पे हिट फिल्मे देते रहे .....
और अक्षय कुमार के लिए ये साल जैसे कामयाबी का तोहफा लेकर आया ,खेर चलिए अब हमारे अक्की बाबु हैं भी तो कुछ जड़ लकी ,बस हम तो इतना ही कहेगे की अक्षय ऐसे ही हिट पे हिट फिल्मे देते रहे .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें