'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट रहीं सपना भवनानी ने सलमान खान के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सपना ने सलमान को बंदर बताया है। सपना ने यह भी कहा कि सलमान लोगों का गलत तरीके से इस्तेमाल करता है। बांद्रा में Mad o Wot सलून की ऑनर और हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी बुक Chapter One के बारे में बातचीत करते हुए यह बात कही। जब सपना से पूछा गया कि उन्होंने अपनी किताब में सलमान का जिक्र क्यों नहीं लिया? इसपर वे बोलीं, "यह आदमी लोगों का गलत इस्तेमाल करता है और मैं उसे कोई अहमियत नहीं देती। खासकर मेरी किताब में।"'बिग बॉस' के छठे सीजन का हिस्सा रहीं सपना शो से जुड़े एक्सपीरियंसेस के बारे में बोलीं, "वह बहुत खराब तजुर्बा था। उस खराब शो पर हमारे पास एक उपद्रवी (chauvinistic pig) जैसा होस्ट था, जो लोगों की बेइज्जती करता है और लोग शो देखते हैं। शो के कंटेस्टेंट उसे पूजते हैं ताकि सलमान की बुरी फिल्मों में काम मिल सकें। सभी फिल्मों में वह बंदर की तरह नाचता है।" बता दें कि सपना इससे पहले 'बिग बॉस-6' के दौरान भी सलमान के खिलाफ खुलकर बोल चुकी हैं। उन्होंने सलमान को 'लगातार महिलाओं को पीटने वाला (serial woman-beater) कहा था। लेकिन चैनल ने इन बाइट्स को ऑन एयर नहीं किया था।
मिली थी मारने की धमकी, लेकिन डरी नहीं

"सलमान की वजह से खुद को इंडियन कहने पर शर्मिदा होती हूं"
सलमान के विवादित रेप्ड वुमन कॉन्ट्रोवर्सी पर सपना ने कहा, "यह बयान इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारतीय आदमियों की बेइज्जती करता है। जब इस तरह के बयान आते हैं तो मुझे खुद को भारतीय कहने में शर्म महसूस होती है। मुझे काफी लोग सलमान के खिलाफ बोलने पर आगाह कर चुके हैं। सोशल मीडिया और बाकी प्लेटफॉर्म पर मैंने अपनी बात रखी है। इस वजह से मुझे स्टॉक और ट्रोल किया गया। लेकिन ये सब मेरी आवाज दबा नहीं पाए।"
Checkout Here - Technology Blog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें