अक्षय कुमार के पास हैं 6 - 100 करोड़ी फिल्में। और ये धमाकेदार रिकॉर्ड नतीजा है केवल पिछले दो सालों की फेरबदल का। जहां अक्षय के अकाउंट में आज-
- राउडी राठौर
- हाउसफुल
- हाउसफुल 3
- हॉलीडे
- एयरलिफ्ट
- रूस्तम जैसी फिल्में हैं।
बात हो रही है 100 करोड़ी फिल्मों की और अब अक्षय कुमार शाहरूख खान से कंधे से कंधा मिलाकर दूसरे नंबर पर बहुत गर्व के साथ खड़े होने वाले हैं।अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में खान वर्चस्व को आखिरकार तोड़ ही दिया। हर बॉक्स ऑफिस तुलना में पहले तीन नंबर पर खान होते थे और फिर कोई और हीरो। लेकिन अब अक्षय कुमार ने इस रूल को तोड़, सीधा टॉप ब्रैकेट में एंट्री मार ही ली। और दूसरा पायदान पर अक्षय कुमार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें