Filmy Jack

Bollywood Update Movie Review Bollywood News Gossips TV Update All Bollywood Update Opps Moment Latest Hindi Movie Bollywood News Filmy Halchal Latest Bollywood Picture B-Town News

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

फेमस डांसर सपना चौधरी ने की आत्महत्या की कोशिश

Sapna Chaudhryहरयाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी ने जहर कहकर जान देने की कोशिश की ,उधर सपना के परिवार का वालो का कहना  हैं की इस पुरे मामले के पीछे सतपाल तंवर नाम का व्यक्ति है. सपना ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी गुहार लगाई है.फिलहाल नजफगढ़ के एक अस्पताल में सपना का इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है. सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी सिंगर और डांसर हैं, हरयाणा में हर कोई सपना का दीवाना हैं , उनके लाखों फैन हैं. लेकिन कई लोगों को करियर का प्लेटफार्म देने वाला सोशल मीडिया सपना के लिए जी का जंजाल बन गया.
क्यों किया ,आखिर क्या कारन हैं जो सपना चौधरी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की , सपना ने ६ पन्नो का सुसाइड नोट लिखा हैं जिसमे लिखा हैं की की सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ लिखी गई बातों से वो आहत है. फेसबुक पर उन्हें तमाम तरह की गलियां दि जा रही है और भद्दे भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं. नवाब सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति पर भी उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने के आरोप सपना ने लगाए  हैं. सोशल मीडिया पर हो रही इस बदनामी से तंग आकर ही सपना को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा और आज सुबह उसने नजफगढ़ स्तिथ अपने घर में ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की. जैसा की आप सभी जानते हैं की कर किसी स्टार को सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट करते हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें