Filmy Jack

Bollywood Update Movie Review Bollywood News Gossips TV Update All Bollywood Update Opps Moment Latest Hindi Movie Bollywood News Filmy Halchal Latest Bollywood Picture B-Town News

गुरुवार, 25 अगस्त 2016

अगर आप देखने जा रहे हे ,अ फ्लाइंग जाट तो पहले ये पड़ ले

Tiger Shroffजैसा की आप सभी जानते हे की टाइगर शरूफ़ हम सभी के लिए लेकर आये हे एक नया सुपरहीरो फ्लाइंग जाट ,चलए हम आपको बताते ह इस सुपरहीरो की कुछ quality ,देखा जाए तो ये परफेक्ट सुपरहीरो है - क्योंकि ये लौकी खाता है, दूध पीता है हॉरलिक्स डालकर, घर का सारा काम करता है। मतलब कि जो कुछ भी आप बच्चे से करवाना चाहती हैं, इस फिल्म के बाद टाइगर की धमकी देकर करवा सकती हैं।
फिल्म रिव्यु -

फिल्म का बेस  हर एक  सुपरहीरो फिल्म की तरह है -फिल्म me एक लड़का है जिसे उसकी  मां उसे नकारा समझती है। लेकिन उस लड़के की मानना हे  कि मां की आंख में सुपरहीरो बन जाए। घर का सुपरहीरो जैसा। बस इसीलिए वो बाबाजी से यही दुआ। पर बाबाजी उस दिन ज़्यादा खुश होते हैं और उसे सबका सुपरहीरो बनने वाला पावर दे देते हैं। बस इसके बाद वो उस पावर का क्या करता है और कैसे करता है यही कहानी है।
कैरक्टर-
अगर आप देखे तो टाइगर श्रॉफ,   छोटे स्तर के सुपरहीरो हैं। वो सब करते लेते हैं, जैसे की डांस, ड्रामा, एक्शन, फाइट, रोमांस। बस एक कॉमेडी बची थी वो भी इस फिल्म में उन्होंने ट्राई कर ली है और कहीं ना कहीं उनका भोलापन आपको अच्छा लगेगा। अमृता सिंह अब बॉलीवुड में वो जगह ले चुकी हैं जो किरण खेर की हुआ करती थी। वही डांटने, फटकारने वाली मम्मी, जिसकी आवाज़ नींद में भी अगर बच्चे ने सुन ली तो ज़रूर उठ जाएगा। बस यही हे फिल्म



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें