
यही कारण हे की हृतिक रोसन अब राकेश रोसन की सरण में आ गए हे ,दरअसल बात ये हे की हृतिक ने पापा राकेश रोसन की एक नहीं सुनी और अपने मन मुताबिक फिल्मे साइन की जिसका खामयाजा वो भुगत रहे हे , chaliye अब आपको btate हे कृष -४ के बारे में खबर ये है कि अब रितिक पापा की शरण में लौट गए हैं। राकेश रोशन अब रितिक को लेकर 'कृष 4' की प्लानिंग कर रहे हैं। फिलहाल अभी कहानी पर काम चल रहा है
और 2017 के अंत तक शूटिंग भी शुरू हो सकती है। कृष रितिक की सबसे लोकप्रिय और कामयाब सीरिज है। इसी के चलते राकेश रोशन अपने बेटे के करियर को फिर से चार चाँद लगाने चाहते हैं।
और हाँ राकेश रोशन ने एक कीमती सलाह रितिक को दी है। सूत्रों के अनुसार राकेश ने रितिक को समझाया कि उन्हें अधिक से अधिक फिल्में करनी चाहिए। हर वर्ष उनकी दो या तीन फिल्मों का प्रदर्शन होना चाहिए। अच्छी बात यह है कि रितिक ने यह बात मान ली है। और अगले वर्ष रितिक की 'काबिल' प्रदर्शित होगी और उसके बाद वे कोशिश करेंगे कि ज्यादा फिल्मों में नजर आएं। रितिक के फैंस भी यह बात उनको कई बार बोल चुके हैं,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें