चलिए हम आपको देते एक खुसखबरी , जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने हम आपको बताते हे की शाहिद कपूर के घर एक नया मेहमान आया हे मतलब ये की शाहिद कपूर पापा बन गए हे आखिर बॉलीवुड ने अपने सबसे क्यूट सदस्य का स्वागत कर ही लिया। दरअसल बात ये हे की शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने आज एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है और शाहिद कपूर ने ये खुशी ट्विटर पर अपने फैन्स और शुभचिंतकों के साथ बांटी हे । मीरा राजपूत पिछले दो दिनों से अस्पताल में थीं और शाहिद कपूर एक परफेक्ट पति की ड्यूटी निभाते हुए मीरा के साथ थे। शाहिद कपूर के माता पिता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक भी मीरा से मिलने अस्पताल पहुंचे।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पिछली जुलाई में विवाह बंधन में बंधे थे और अब वो एक प्यारी सी बेटी के मम्मी पापा बन चुके हैं। हमारी और आपकी और से शाहिद - मीरा राजपूत को जीवन के इस नए मोड़ की ढेर सारी शुभकामनाय !
कई दिनों से मीरा की तबियत ठीक नहीं थी और कुछ दिनों पहले भी शाहिद कपूर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद शाहिद कपूर ने सारा समय मीरा को दे दिया। तब से ये कपल कभी छुट्टियां बिताते सेल्फी खींचते दिखा तो कभी यूं ही घर में आराम फरमाते।
खेर अब शाहिद कपूर को असली जिमेदारी मिल ही गयी हे!
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पिछली जुलाई में विवाह बंधन में बंधे थे और अब वो एक प्यारी सी बेटी के मम्मी पापा बन चुके हैं। हमारी और आपकी और से शाहिद - मीरा राजपूत को जीवन के इस नए मोड़ की ढेर सारी शुभकामनाय !
कई दिनों से मीरा की तबियत ठीक नहीं थी और कुछ दिनों पहले भी शाहिद कपूर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद शाहिद कपूर ने सारा समय मीरा को दे दिया। तब से ये कपल कभी छुट्टियां बिताते सेल्फी खींचते दिखा तो कभी यूं ही घर में आराम फरमाते।
खेर अब शाहिद कपूर को असली जिमेदारी मिल ही गयी हे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें