Filmy Jack

Bollywood Update Movie Review Bollywood News Gossips TV Update All Bollywood Update Opps Moment Latest Hindi Movie Bollywood News Filmy Halchal Latest Bollywood Picture B-Town News

गुरुवार, 18 अगस्त 2016

BOX OFFICE: अक्षय नंबर 1, सलमान नंबर 2, शाहरूख नंबर 3

akshay
2016 के 8 महीने बीत चुके हैं और आखिरकार अक्षय कुमार ने दिखा ही दिया कि वो बॉक्स ऑफिस के असली सुलतान है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर 72 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। इनमें से कुछ फ्लॉप हुईं, कुछ ने पानी तक नहीं मांगा कुछ ने अपनी कमाई निकाल ली। लेकिन कुछ बेहतरीन फिल्में थीं जो हिट हुईं। कमाई के लिहाज़ से देखा जाए तो ये साल काफी अच्छा जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात है कि किसने कितना कमाया। 2016 बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म बनी 300 करोड़ की सुलतान। लेकिन फिर भी आज सलमान खान नंबर एक पायदान से नीचे सरक गए।
हालांकि सुलतान वहीं हैं, लेकिन इस साल सबसे ज़्यादा कमाने वाले एक्टर बने चुके हैं अक्षय कुमार! कल भी अक्षय कुमार की रूस्तम ने सलमान खान की सुलतान का एक रिकॉर्ड तोड़ा था। सबसे ज़्यादा कमाने वाले सोमवार का रिकॉर्ड।
जानिए 2016 के सबसे ज़्यादा कमाने वाले हीरो
 #1 - अक्षय कुमार - 308 करोड़ तीन फिल्में और तीनों 100 करोड़! इससे बेहतर कोई रिकॉर्ड नहीं हो सकता। हालांकि अक्षय कुमार की रूस्तम ने अभी 100 का आंकड़ा पार नहीं किया है लेकिन हमें यकीन है कि कर लेगी। अब तक एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3 और रूस्तम की कमाई मिलाकर अक्षय कुमार 308 करोड़ बॉक्स ऑफिस को दे चुके हैं।
#2 सलमान खान - 300 करोड़ सलमान खान सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्म सुलतान इस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म। लेकिन सलमान खान ने इस साल अभी तक बॉक्स ऑफिस को 300 करोड़ दिए हैं। अब देखना है कि अगले साल उनकी दो रिलीज़, क्या कमाल करती हैं।
#3 शाहरूख खान - 85 करोड़ शाहरूख खान से ऐसी उम्मीद किसी को नहीं होगी, पर उनकी और टाईगर श्रॉफ की कमाई में ज़्यादा अंतर नहीं है। वहीं, उनसे ज़्यादा तो इस साल हीरोइनों ने कमा लिया है। शाहरूख खान की फैन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई, इस बात का हमें काफी दुख है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें