
खैर, 'रूस्तम' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें यदि अक्षय कुमार न होते तो शायद कोई भी एक्टर इस फिल्म को नहीं बचा सकता था। काफी ढ़ीली स्क्रिप्ट को अक्षय ने अपने ताबड़तोड़ एक्टिंग से इतना शानदार कर दिया है कि दर्शकों को सिर्फ अक्षय और अक्षय से ही मतलब रह गया है।फिल्म में यदि कोई एक किरदार है, जिसके चेहरे पर आपको कोई हावभाव नहीं दिखेगा.. वह हैं ईशा गुप्ता.. यहां तक की अपने भाई की मौत पर भी ईशा बिना कोई एक्सप्रेशन के खड़े रहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें