कमाल आर खान को अजय देवगन से पन्गा लेना इतना महगा पड़ेगा ये तो कमाल खान ने सोचा भी नहीं होगा ,अजय देवगन के सहयोगी कुमार मंगत ने कमाल आर खान से अपनी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया जिसमें कमाल आर खान ने स्वीकारा कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीज़र की तारीफ करने के बदले में 25 लाख रुपये की रकम लि हैं। जब इस रिकॉर्डेड बातचीत को अजय देवगन ने यू-ट्यूब पर लगा दिया तो कमाल खान की पोल सबके सामने आ गयी जैसा की आप सभी जानते हैं की कमाल खान का किसी न किसी स्टार से पन्गा चलता रहता हैं, लेकिन इस बार कमाल खान को ये लड़ाई कुछ ज्यादा महँगी पड़ने वाली हैं अपने आपको ईमानदार फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल खान की पोल खुल गई। अब कमाल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बतया की उन्होंने असा नहीं किया हैं बल्कि उन्हें फसाया जा रहा हैं, खेर छोड़िये अब उनकी पोल खुल चुकी हैं क्यकि अजय ने रिकॉर्डिंग को सबके सामने लेकर रख दिया हैं , अब कमाल खान के खाने से कुछ नहीं होने वाला , आखिर अजय हैं भी तो सिंगम ,कमाल का कहना हैं कि अजय देवगन इस विवाद को कमाल से जोड़ कर प्रचार पाना चाहते हैं। 'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' के जमाने में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। अब वे कमाल के कंधे पर बंदूक रख करण पर निशाना लगा रहे हैं। पब्लिक को अपनी ताकत बताने वाले कमाल ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता हूं। मैं बिलकुल सच बोलता हूं। इतने विवाद के बावजूद यदि मुझे 'शिवाय' पसंद आएगी तो मैं तारीफ करूंगा। खेर ये तो अब पब्लिक ही फैसला करेगी की कोण सच बोल रहा हैं और कोण झूठ
गौरतलब है कि कमाल आर खान अपने आपको नंबर वन बॉलीवुड क्रिटिक बताते हैं और उन्हें गुमान है कि उनके अच्छे या बुरे कहने से ही फिल्में सफल या असफल होती हैं। रिव्यू में वे जम कर गाली-गलौच करते हैं जिससे बॉलीवुड के कई लोग उनसे नाराज हैं। पर इस बार कमाल खान फस चुके हैं अब वो किसी से पन्गा लेने से पहले एक बार सोचा जरूर करेगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें